लूट के विरोध पर युवक को ब्लेड मारा…
नई दिल्ली। वेलकम में सोमवार शाम लूट के विरोध पर बदमाशों ने एक युवक की गर्दन पर ब्लेड मारकर उसे घायल कर दिया और नकदी लूटकर फरार हो गए। घायल 18 वर्षीय अबुल हसन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
पीड़ित अबुल हसन वेलकम की जनता कॉलोनी में रहता है और सिलाई का काम करता है। सोमवार शाम 4:30 बजे वह जनता कॉलोनी के 65 फुटा रोड पर टहल रहा था। इस दौरान तीन बदमाश वहां पहुंचे और उसे खींचकर गली के अंदर लेकर गए। आरोपी जेब से नकदी निकालने लगे तो पीड़ित ने विरोध किया। इस पर एक बदमाश ने ब्लेड से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। पीड़ित के घायल होने पर आरोपी जेब से 560 रुपये निकालकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को जग प्रवेश चंद अस्पताल लेकर गई, जहां उसका उपचार चल रहा है। तीनों बदमाश वेलकम के ही रहने वाले हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…