पियाजियो अप्रिलिया स्कूटर दक्षिण भारत में 100 से अधिक मोटोप्लेक्स स्टोर्स पर उपलब्ध होगी…
मुंबई, 21 दिसंबर। इटली की स्कूटर विनिर्माता पियाजियो की भारतीय सहायक कंपनी ने कहा कि उसकी नई अप्रिलिया स्कूटर रेंज दक्षिण भारत में उसके 100 से अधिक मोटोप्लेक्स मल्टी-ब्रांड रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगी।
कंपनी के अनुसार देश में पियाजियो इंडिया की कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री में दक्षिणी क्षेत्र की हिस्सेदारी लगभग 45 प्रतिशत है।
पियाजियो इंडिया घरेलू बाजार में वेस्पा ब्रांड के स्कूटर का विनिर्माण और बिक्री करती है। नई अप्रिलिया एसआर 160 की कीमत 1.18 लाख रुपये है, जबकि अप्रिलिया एसआर 125 की कीमत 1.08 लाख रुपये है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…