शादी का झांसा देकर होटल में किया युवती से दुष्कर्म…
हत्या की दी धमकी…
नई दिल्ली। वेलकम में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म और विवाह के लिए दबाव बनाने पर हत्या की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। रविवार को पीड़िता ने वेलकम थाने में शिकायत दी। पुलिस दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी और धोखा देने की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
20 वर्षीय पीड़िता परिवार के साथ वेलकम की जनता कॉलोनी में रहती है। परिवार में माता-पिता समेत अन्य सदस्य हैं। पीड़िता के अनुसार, पास ही रहने वाले आरोपी को वह बचपन से जानती है। तीन साल पहले दोनों में नजदीकियां बढ़ी और आरोपी ने उससे शादी का वादा किया। इस साल मार्च में आरोपी उसे मौजपुर स्थित एक होटल में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया। बाद में उसने कई बार वारदात दोहराई। इस दौरान आरोपी शादी की बात टालता रहा। दोनों के बारे में आरोपी के परिजनों को पता चला तो उन्होंने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया। पीड़िता के अनुसार, जब उसने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़िता ने रविवार को बुआ के साथ वेलकम थाने में पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट