युवक की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंकी लाश…

युवक की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंकी लाश…

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हाटा कोतवाली क्षेत्र के सकरौली गांव के बाहर गन्ने के खेत में युवक की हत्या कर फेंकी गयी लाश मिली। युवक की पहचान सकरौली गांव निवासी संतोष साहनी के रूप में हुई। वह पिछले हफ्ते ही मुंबई से घर आया था। उसके सिर में गंभीर चोट थी और नाक से भी खून निकला हुआ था। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या एवं साक्ष्य छिपाने की धारा के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। सोमवार को सुबह दस बजे के करीब खेत में काम करने गये ग्रामीण सकरौली और टिकरी गांव के बीच गन्ने के खेत में युवक की लाश देखी। खेत में लाश मिलने की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। कुछ ही देर में वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। मौके पर पहुंचे सकरौली गांव के लोगों ने लाश की शिनाख्त सकरौली गांव निवासी संतोष साहनी (28) पुत्र रामचरित्र के रूप में की। युवक के सिर में गंभीर चोट का निशान था और नाक से खून निकला हुआ था। संतोष की लाश मिलने की जानकारी जब परिजनों को हुई तो उनका रोते रोते बुरा हाल हो गया। संतोष के पिता ने बताया कि एक हफ्ते पहले वह मुम्बई से घर आया था। रविवार की शाम को वह अपनी पत्नी से एक हजार रुपये लेकर घर से निकला था और दूसरे दिन उसकी लाश मिली। संतोष के तीन बच्चे हैं। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या कर साक्ष्य छिपाने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर शीघ्र पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट