नये साल में सौ से अधिक आईएएस अफसरों को मिल सकती है पदोन्नति…

नये साल में सौ से अधिक आईएएस अफसरों को मिल सकती है पदोन्नति…

लखनऊ, 20 दिसंबर। नये साल के अवसर पर राज्य सरकार सौ से अधिक आईएएस अफसरों के पदोन्नति करने की तैयारी में है। विभागीय सूत्रों की मानें तो अगर आईएएस अफसरों की पदोन्नति होती है तो यह पदोन्नत सचिव से प्रमुख सचिव, विशेष सचिव से सचिव पद के अलावा विभिन्न वेतनमान में होनी हैं।

112 आईएएस पदोन्नति के दावेदार

सौ से अधिक आईएएस अफसरों के पदोन्नति करने को लेकर शासन के आदेश पर नियुक्ति विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू हो गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि अगर पदोन्नति होती है तो इस सूची में सौ से अधिक आईएएस अफसरों के नाम शामिल हैं।

ये है अफसर

शामिल आईएएस अफसरों में 1997 बैच के महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, डॉ. हरिओम, डॉ. शन्मुगा सुंदरम एमके और व कामिनी चौहान रतन जो सचिव के पद की सूची में हैं। इसके अलावा 2006 बैच के कौशल राज शर्मा, डॉ. सारिका मोहन, जुहेर बिन सगीर, सेल्वा कुमारी जे, प्रांजल यादव, डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद, अभिषेक प्रकाश, राजेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रताप पांडेय, शाहिद मंजर अब्बास रिजवी व शकुंतला गौतम ये सभी विशेष सचिव से सचिव एवं आयुक्त पद पर पदोन्नत होंगे

इसी तरह 2009 बैच की शुभ्रा सक्सेना, सूर्य पाल गंगवार, अदिति सिंह, डॉ. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्तव, डॉ. नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरन आनंद , भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस. राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस. चौधरी, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, बृजेश नारायण सिंह, श्रीकांत मिश्रा, राकेश कुमार मिश्र-प्रथम, रमाकांत पांडेय, डॉ. रमाशंकर मौर्य, अब्दुल समद, डॉ. अशोक चंद्र, अनुराग पटेल, आनंद कुमार सिंह, राम केवल, अनिल कुमार-द्वितीय, डॉ. प्रदीप कुमार, जगदीश प्रसाद, राजेश कुमार द्वितीय, मार्कडेंय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, संगीता सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा, शिवाकांत द्विवेदी, डॉ. अनिल कुमार। इन्हें जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड पर रखा जा सकता है।

जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड

2013 बैच की दिव्या मित्तल, राजकमल यादव, प्रियंका निरंजन, सत्येंद्र कुमार, अपूर्वा दुबे, चांदनी सिंह, अनुज सिंह, हर्षिता माथुर, आर्यका अखौरी, अविनाश कुमार, दीपा रंजन, रमेश रंजन, संजीव रंजन, सुनील कुमार वर्मा, रवींद्र कुमार मांदर, सैमुअल पाल एन., अनीता वर्मा सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, शिशिर, शुभ्रांत कुमार शुक्ल, विशाल भारद्वाज, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डा. विजय कुमार सिंह, सत्य प्रकाश पटेल, अच्छेलाल सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह सचान, डा. कंचन सरन, रघुबीर, डॉ. वंदना वर्मा, प्रेम प्रकाश सिंह।

ये होंगे सीनियर टाइम स्केल

2018 बैच के अनुभव सिंह, ऋषिराज, संदीप भागिया, गौरव कुमार, सुधीर कुमार, सीलम साई तेजा, विक्रमादित्य सिंह मलिक, संजीव कुमार मौर्या, प्रेम प्रकाश मीना, नंद किशोर कलाल, पूर्ण बोरा, जयेंद्र कुमार, संजय कुमार मीना, कुलदीप मीना, जग प्रवेश और सौरभ गंगवार । ये सभी सीनियर टाइम स्केल पायेंगे। हालांकि अभी पदोन्नति को लेकर अधिकारिक बयान न तो शासन से आया है और न ही किसी अधिकारी ने दिया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…