नियुक्ति में अनियमितता मिलने पर प्रधानाध्यापक समेत आठ शिक्षक बर्खास्त…
देवरिया (उप्र), 20 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नियुक्ति में अनियमितता मिलने पर प्रधानाध्यापक समेत आठ शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है।
इस संबंध में विद्यालय प्रबंधक को इन दोषी कर्मचारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय ने सोमवार को बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व देवरिया जिले के सलेमपुर स्थित मां रेशमा देवी कुंवरि बालिका विद्यालय, मनिहारी में अनियमित नियुक्ति की शिकायत मिली थी। जांच में संबंधित संस्था प्रबंधक एवं प्रभावित हो रहे शिक्षकों को अपना पक्ष रखने का पर्याप्त अवसर दिया गया।
उन्होंने बताया कि जांच में यह पुष्टि हुई कि प्रधानाध्यापिका रीता पांडेय की नियुक्ति के समय प्रस्तुत अध्यापन प्रमाण पत्र सही नहीं है। विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक नीतू, प्रियंका दूबे, विजय कुमार तिवारी की नियुक्ति में निर्धारित न्यूनतम अर्हता संबंधी प्रावधानों का भी उल्लंघन किया गया है।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सहायक अध्यापक प्रियंका मणि त्रिपाठी, अमित कुमार सिंह, दिनेश मिश्र एवं अभिषेक कुमार शाही की अध्यापक पद पर नियुक्ति संस्था में बिना पद सृजन के की गई थी और आरक्षण संबंधी प्रावधानों का उल्लंघन किया गया। इसलिए नियमों के मुताबिक दोषियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…