रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ से जुड़े ‘बाहुबली’ वाले राजामौली, साउथ की 4 भाषाओं में फिल्म करेंगे पेश…
मुंबई, 18 दिसंबर। पिछले काफी समय से अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी चर्चा में है। इस फिल्म का हाल में पोस्टर रिलीज किया गया था। अब साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने घोषणा की है कि वह इस फिल्म को साउथ की 4 भाषाओं में रिलीज करेंगे।
एसएस राजामौली ने कहा है कि वह तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में ‘ब्रह्मास्त्र’ को रिलीज करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं दुनियाभर की ऑडियंस के लिए ब्रह्मास्त्र को 4 भाषाओं में पेश करने को लेकर खुश हूं। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट एकदम अलग है जो इसकी कहानी और प्रजेंटेशन में नजर आता है। कई मामलों यह फिल्म मुझे ‘बाहुबली’ की याद दिलाती है। जब में अयान को इस फिल्म में टाइम इन्वेस्ट करते देख रहा था तो मुझे ऐसा लगा कि ऐसा ही मैंने बाहुबली के साथ किया था।’
राजामौली ने आगे कहा, ‘यह फिल्म प्राचीन भारतीय सभ्यता और आधुनिक टेक्नॉलजी को मिलाती है। इसमें बेहतरीन वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा जो आपके होश उड़ा देगा। यह इंडियन सिनेमा के लिए एक नया अध्याय होगा और इस फिल्म और धर्मा प्रॉडक्शंस से जुड़कर मुझे खुशी हो रही है।’
बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म 3 पार्ट में बनेगी और यह इस सीरीज की पहली फिल्म होगी। रणबीर कपूर और आलिया के अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन अक्कीनेनी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…