नो वे होम’ ने मचाया धमाल, ओपनिंग डे पर टूटा ‘सूर्यवंशी’ का रेकॉर्ड…
मुंबई, 17 दिसंबर। भारतीय सिनेमा के सुस्त पड़े बॉक्स ऑफिस पर हॉलिवुड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म की रेकॉर्डतोड़ अडवांस बुकिंग हुई थी। अब यह भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा बिजनस करने वाली हॉलिवुड फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ चुकी है। फिल्म की कमाई देखकर ऐसा लगता है कि वीकेंड में इसका बिजनस और ज्यादा बढ़ने वाला है।
‘बॉक्सऑफिस इंडिया डॉट कॉम’ की रिपोर्ट की मानें तो ‘स्पाइडर-मैन’ ने पहले दिन कुल 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई है। ‘अवेंजर: एंडगेम’ के बाद यह पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलिवुड फिल्म में शुमार हो गई है। ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ ने अपने ओपनिंग डे पर इंडिया में 53 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की थी।
कोरोना वायरस लॉकडाउन खुलने के बाद ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ पहले दिन सबसे ज्यादा बिजनस करने वाली फिल्म भी बन गई है। अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ की पहले दिन की कमाई भी इससे कम कुल 26.50 करोड़ रुपये रही थी। अभी फिल्म की वीकेंड पर पहले ही 35 करोड़ रुपये के लगभग की अडवांस बुकिंग हो चुकी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…