स्टार्टअप ओटीपी को 2021-22 में कारोबार लगभग 5 गुना बढ़कर 95 करोड़ रुपये होने की उम्मीद…

स्टार्टअप ओटीपी को 2021-22 में कारोबार लगभग 5 गुना बढ़कर 95 करोड़ रुपये होने की उम्मीद..

नई दिल्ली, 13 दिसंबर । एग्रीटेक स्टार्टअप ओटीपी ने ग्राहक आधार बढ़ने से चालू वित्त वर्ष के दौरान कारोबार लगभग पांच गुना बढ़कर 95 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जतायी है। कंपनी मुख्य रूप से मोबाइल ऐप के माध्यम से ताजी सब्जियां और फल बेचती है।

इस साल जुलाई में, गुरुग्राम स्थित स्टार्टअप ने कारोबार का विस्तार करने के लिए एसआईजी और ओमिडयार नेटवर्क सहित निवेशकों से 1.02 करोड़ डॉलर (लगभग 76 करोड़ रुपये) जुटाए।

वर्ष 2020 में शुरु ओटीपी क्रॉफार्म एग्रीप्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का हिस्सा है। यह ताजा उत्पादों के लिए एक बिजनेस-टू-बिजनेस-टू-कंज्यूमर (बी2बी2सी) ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। इसमें सब्जियां, फल, डेयरी और अन्य किराना सामान शामिल हैं।

ओटीपी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी वरुण खुराना ने कहा, ”इस वित्तवर्ष के पहले छह महीनों में हमारी बिक्री तीन गुना बढ़कर 25 करोड़ रुपये हो गई है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 7.76 करोड़ रुपये थी।”

मौजूदा मासिक बिक्री की दर को देखते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में करीब 70 करोड़ रुपये की बिक्री की उम्मीद है।

खुराना ने उम्मीद जतायी कि कंपनी 2023 में लाभ में आ जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट