जनरल बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों को दी गई श्रद्धांजलि…
गुरुग्राम, 10 दिसंबर। चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सहित अन्य दिवंगत सैन्य अधिकारियों को सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली मैदान में शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस शोक सभा का आयोजन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, गुरुग्राम इमाम संगठन और हिदू संघर्ष समिति द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और शांति को बनाए रखने के लिए दुआ की गई।
शोक सभा का संयोजन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक खुर्शीद राजाका ने किया। उन्होंने बताया कि इस शोक सभा से पहले जुमे की नमाज अदा की गई, जिसमें देश में शांति और भाईचारे का बनाए रखने की दुआ की गई। उन्होंने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत सहित अन्य की अकाल मृत्यु से देश को भारी क्षति पहुंची है। इसकी कभी भरपाई नहीं हो सकेगी।
संयुक्त हिदू संघर्ष समिति गुरुग्राम के महाबीर भारद्वाज ने कहा कि इन सभी का असमय चला जाना देश के लिए अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि बिपिन रावत एक जांबाज सैन्य अधिकारी थे। उनके पास व्यापक अनुभव था। इसका फायदा देश को लंबे समय तक मिलना चाहिए था, मगर अचानक हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना ने उन्हें हम सभी से छीन लिया।
इस मौके पर जमात उलेमा हिद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सुहैब कासम, आल इंडिया उलेमा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना कोकब मुजतबा, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित मुस्लिम विद्वान डा. इमरान चौधरी और राष्ट्रीय मदरसा शिक्षा बोर्ड के सदस्य मौलाना शमून कासमी सहित संयुक्त हिदू संघर्ष समिति गुरुग्राम से कुलभूषण भारद्वाज तथा प्रवीण यादव मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट