मलिहाबाद पुलिस ने वाहन चालकों को बांटे गुलाब के फूल…

मलिहाबाद पुलिस ने वाहन चालकों को बांटे गुलाब के फूल…

यातायात माह के समापन पर पुलिस ने लोगों को को किया जागरूक…

“हिंद वतन” मलिहाबाद (लखनऊ)। मलिहाबाद पुलिस द्वारा यातायात माह के समापन कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर वाहन चालकों को पंपलेट व गुलाब का फूल भेंट कर यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया, ताकि नियम विरुद्ध वाहन चलाने के दौरान हो रहे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके।
प्रदेश भर में एक नवंबर से यातायात माह कार्यक्रम चल रहा था, जिसका 30 नवंबर मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक नित्यानंद सिंह, रहीमाबाद चौकी प्रभारी अमीर बहादुर सिंह, कसमण्डी चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने वाहन चालकों को पंपलेट व गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चालक मोटर साइकिल, कार या भार वाहन चलाते समय गति सीमा पर नियंत्रण रखे।
उन्होने कहा कि क्योंकि अक्सर वाहनों की तेज गति होने से अनियंत्रित होकर हादसों का शिकार हो जाते हैं। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। जो भी 18 वर्ष से कम आयु के वाहन चालक हो उनको वाहन नहीं चलाना चाहिए। शराब पीकर वाहन चलाने में जान का खतरा हो सकता है। वहीं कार चलाते समय सीट बेल्ट और गति नियंत्रित रहनी चाहिए। इसलिए परिजनों को भी अपने बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना चाहिए। जिससे आए दिन होने वाले दर्दनाक सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सके।

पत्रकार अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट, , ,