30 नवंबर को अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगेगा मेला…

30 नवंबर को अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लगेगा मेला…

फर्रुखनगर, 27 नवंबर |मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को सफल बनाने के उद्देयस से 30 नवंबर 2021 मंगलवार को खंड फर्रुखनगर कार्यालय परिसर में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आईपीएस के के राव मुख्यअतिथि के रुप में मौजूद रहेगें। मेले में शहरी व ग्रामीण इलाके के करीब 300 गरीब परिवारों जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम है ऐसे लोगों को जीविका चलाने के लिए तुरंत जॉब कार्ड जारी करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बीडीपीओं अंकित चौहान व एसईपीओ अनिल कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न कार्यों से सम्बंधित 18 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी लाभार्थियों को मौके पर ही लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की योजना के तहत अलग अलग स्टाल लगाएंगे। मेले की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है। जिन लाभार्थियों द्वारा सरकार की योजना के तहत पंजीकरण किया हुआ है। उन्हें आंत्रित करने के लिए संदेश व मोबाईल से सूचना दी जा रही है। मेले में मनरेगा स्की की जानकारी देने के लिए बैनर, पंपलेट, मनरेगा स्कीम नोट, जॉब कार्ड, मांग पत्र की प्रति डिमांड स्लीप आदि तथा मेले के दौरान लाभार्थियों को मांग करने पर तुरंत जॉब कार्ड जारी किए जाएंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट