जिलास्तरीय प्रतियोगिता में जीत कर लौटे बच्चों को स्कूल में किया सम्मानित…
फर्रूखनगर, 27 नवंबर । राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फर्रुखनगर में विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों ने खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहकर अपने हुनर और प्रतिभा का जादू बिखेरा।
फर्रुखनगर स्थित मॉडल संस्कृति विद्यालय की मधु ने योगा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया ,रोहित ने शॉट पुट में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपना और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में पहुंचने पर प्राचार्य और समस्त स्टाफ सदस्यों ने इन खिलाड़ियों का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य जितेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी हैं। खेल न केवल स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं अपितु इनके द्वारा अनेक गुणों जैसे: टीम भावना,नेतृत्व करने क्षमता,सहयोग,इमानदारी, प्रतिस्पर्धा,आत्मविश्वास, हौंसला,निडरता आदि अनेकों गुणों का विकास होता है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की सरकारी विद्यालयों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल अध्यापकों ने उनको सही मार्गदर्शन देकर निखारने की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्राचार्य व समस्त स्टाफ सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अधिक मेहनत करके अपना स्थान सुनिश्चित करने की भी अग्रिम शुभकामनाएं दी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट