शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 7.35 लाख करोड़ रुपये का नुकसान…
नई दिल्ली, 26 नवंबर । बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को 1,688 अंक की गिरावट के साथ निवेशकों को 7.35 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। कोराना वायरस की नई किस्म को लेकर चिंता के बीच वैश्विक स्तर पर बिकवाली के साथ घरेलू शेयर बाजार में गिरावट आयी।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,687.94 अंक यानी 2.87 प्रतिशत का गोता लगाकर 57,107.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,801.2 अंक यानी 3.06 प्रतिशत तक लुढ़क गया था।
बाजार में गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,35,781.63 करोड़ रुपये घटकर 2,58,31,172.25 करोड़ रुपये पर आ गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट