अपर मुख्य सचिव, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर मुद्रा…
योजना के अंतगर्त बैंको द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में लगभग पांच गुना से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया…
लखनऊ 26 नवम्बर। अपर मुख्य सचिव, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, डा0 नवनीत सहगल ने कहा कि प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के अंतगर्त बैंको द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में लगभग पांच गुना से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया है। नवम्बर माह तक 1636 बुनकरों को 1173.35 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ और इसमें से 154 बुनकरों को 127.77 लाख रुपये का ऋण भी वितरित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में 5000 बुनकरों को मुद्रा ऋण दिये जाने का लक्ष्य है।
अपर मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि परिक्षेत्रीय अधिकारी संबंधित जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कराकर मुद्रा ऋण के लम्बित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करायें। साथ ही लम्बित आवेदन-पत्रों का विवरण राज्य स्तरीय बैकर्स समिति (एसएलबीसी) भेजा जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बैंकों में लम्बित आवेदन पत्रों का नवीनीकरण कराकर बुनकरों को ऋण उपलब्ध कराया जाय। इसकी नियमित समीक्षा भी की जाय।
डा0 सहगल ने बताया कि प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना भारत सरकार की योजना है। इसके तहत 06 प्रतिशत ब्याज दर पर व्यक्तिगत बुनकर, मास्टर बुनकर तथा हथकरघा उद्यमी को 50 हजार से 05 लाख रुपये तक सस्ता ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। साथ ही प्रोजेक्ट कास्ट का 20 प्रतिशत अधिकत्म 10 हजार रुपये मार्जिन मनी देने का भी प्राविधान है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से हैण्डलूम वीवर्स मुद्रा पोर्टल विकसित किया गया है, जो 01 अपै्रल, 2017 क्रियाशील है। इस पोर्टल के माध्यम से मार्जिन मनी, ब्याज उपादान एवं क्रेडिट गारंटी फीस आदि की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…