शहर में 12 जगह होगी रैन बसेरों की व्यवस्था…

शहर में 12 जगह होगी रैन बसेरों की व्यवस्था…

गुरुग्राम, 25 नवंबर। तापमान में लगातार गिरावट के चलते रातें अब सर्द होने लगी हैं। ऐसे में बेघरों के लिए नगर निगम की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी रैन बसेरों की व्यवस्था की जाएगी। निगम अधिकारियों के मुताबिक स्थायी तथा अस्थायी रैन बसेरों का इंतजाम किया जाएगा। इन रैन बसेरों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करने और मेडिकल सुविधा के लिए एक डाक्टर की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके अलावा भोजन की व्यवस्था के लिए एनजीओ से संपर्क किया जा रहा है। रैन बसेरों को लेकर नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी और एक दिसंबर तक इनमें सुविधाएं मुहैया कराने व साफ-सफाई के आदेश दिए थे

सिटी प्रोजेक्ट आफिसर और जेडटीओ देवेंद्र के मुताबिक शहर में 12 जगह रैन बसेरों की सुविधा मिलेगी। इनमें भीम नगर, माता शीतला मंदिर, कन्हैयी सामुदायिक केंद्र, बादशाहपुर में दरबारीपुर रोड और कादीपुर में स्थायी रैन बसेरे बने हुए हैं। सोहना चौक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड चौक, बसई चौक, राजीव चौक, इफको चौक और वाटिका चौक पर पोर्टा केबिन में अस्थायी रैन बसेरों की व्यवस्था होगी। रैन बसेरों में बिजली, पानी और शौचालय का भी इंतजाम किया जाएगा। 2021

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट