जेबी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने योग क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया..
फरीदाबाद, 23 नवंबर । जेबी पब्लिक स्कूल तिलपत फरीदाबाद के विद्यार्थी यश बीस्ट ने योग के क्षेत्र में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया है। वर्ष 2019 में दर्ज गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अब प्रमाणित हुआ है। इस अवसर पर स्कूल समिति एवं प्रबंधन ने विद्यार्थी का सम्मान समारोह कर हौसला बढ़ाया
स्कूल के चेयरमैन अजय जयसवाल ने बताया कि यश ने 17 जून 2019 को सेक्टर 12 टाउन पार्क झंडे के नीचे योग के क्षेत्र में भू नमन आसन का 1 घंटे 31 मिनट 52 सेकंड का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों द्वारा वेरिफिकेशन होने के बाद प्रमाणित होने के बाद यह गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रकाशित हो चुका है। इस अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेजा गया। विद्यालय की ओर से सभी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य की तरफ से यश को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोच रवि ने बताया कि विश्व कीर्तिमान केवल जिला स्तर नहीं अपितु वैश्विक स्तर पर होता है। इस विश्व कीर्तिमान बनाने में यश ने कड़ी मेहनत एवं अभ्यास किया है। योग के द्वारा बच्चे अपने शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक विकास को बढ़ावा दे सकते हैं। इस आयोजन में रेनू जयसवाल गायत्री जैस्वाल अरविंद कुमार श्याम आर्य सहित समस्त अध्यापक मौजूद रहे
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट