भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सडकों पर उतरी…

भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस सडकों पर उतरी…

यमुनानगर, 23 नवंबर। ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा ज़िला प्रभारी सुरेश यूनिसपुर की अध्यक्षता में मंगलवार को जगाधरी में जन जागरण अभियान के तहत एक पद यात्रा निकाली गई । इसमें भारी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता झण्डा चौंक जगाधरी पर इकट्ठा होना शुरू हो गए थे।

यह पद यात्रा जगाधरी शहर के त्रिमूर्ति चौंक (झण्डा चौंक) जगाधरी से शुरू होकर पथरों वाला बाज़ार होते हुए चौंक बाज़ार से जड़ोदा गेट पहुँचकर इसका समापन किया गया।

यात्रा के दौरान सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे ज़ोर शोर से नारे लगाए और सरकार विरोधी नारेबाज़ी भी की। ज़िला प्रभारी सुरेश यूनिसपुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा की रसोई गैस, डीज़ल, पेट्रोल, सरसों का तेल व अन्य खाद्य वस्तुओं की महंगाई ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है देश और प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। इसलिए केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के दिशा निर्देश पर सभी विधानसभा में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है

श्याम सुन्दर बतरा कोर्डिनेटर ज़िला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन ज़िला परिषद यमुनानगर ने कहा हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश के युवाओं के रोज़गार से हो रहे खिलवाड़ के ख़िलाफ़ पूरे ज़ोर शोर से अपनी बुलन्द आवाज़ उठाई है। उन्होंने कहा कि एच.पी.एस.सी के डिप्टी सेक्रेटरी से 3 करोड़ रूपये मिलना नौकरियों में भाजपा जजपा सरकार द्वारा की जा रही धांधली का सबूत है। भाजपा सरकार नौकरियों को खुले तौर पर बेचने पर लगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा जजपा सरकार में हर स्तर पर पेपर लीक से लेकर पेपर पास करवाने को लेकर नौकरी बेचने का धन्धा चल रहा है। नौकरियों में बड़े पैमाने पर फ़र्ज़ीवाडा किया जा रहा है।इस मौके पर बडी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट