84 उत्तराखण्ड वाहिनी एन०सी०सी०, रूड़की द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के…

84 उत्तराखण्ड वाहिनी एन०सी०सी०, रूड़की द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के…

एन०सी०सी० कैडेट्स हेतु प्री गणतंत्र दिवस समारोह, कैम्प का आयोजन…

उत्तराखंड:- 84 उत्तराखण्ड वाहिनी एन०सी०सी०, रूड़की द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के एन०सी०सी० कैडेट्स हेतु प्री गणतंत्र दिवस समारोह, कैम्प का आयोजन 13 महार, बंगाल इंजीनियर ग्रुप एण्ड सैन्टर, रुड़की में दिनांक 09. नवम्बर 2021 से 18 नवम्बर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में नई दिल्ली में आयोजित किये जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह 2022 में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखण्ड राज्य के आर्मी विंग कैडेट्स का चयन किया जा रहा है ।

इस शिविर में उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों के 95 सिनियर डिवीजन / सिनियर विंग कैडेट्स द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

आर०डी०सी० 2022 के चीफ ट्रेनिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर रविन्द्र गुरूंग, ग्रुप कमाण्डर, एन०सी०सी० ग्रुप मुख्यालय रूड़की द्वारा कैडेट्स के आगमन पर अपने उद्बोधन में कैडेट्स को उनके द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करने की महत्वता के बारे में बताया गया व कैडेट्स को इस प्री सलेक्सन कैम्प में होने वाले स्पार्धाओं ड्रिल, फ्लैग एरिया, बेस्ट कैडेट व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया । इस शिविर में चयनित 60 एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा 19 नवम्बर 2021 से 28 नवम्बर 2021 तक होने वाले प्री आर०डी०सी० द्वितीय कैम्प में प्रतिभाग किया जायेगा ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…