मेला में शिक्षक छात्र और अभिभावकों ने जमकर की खरीदारी…

मेला में शिक्षक छात्र और अभिभावकों ने जमकर की खरीदारी…

भरथना की शिक्षण संस्था विक्टर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लगाया बाल मेला..

पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के जन्मदिन पर भरथना में बच्चों ने मनाया बाल दिवस…

बाल मेला में बच्चों ने सजाई विभिन्न खाद्य व्यंजनों की दुकानें-चखा स्वाद…

मेला में शिक्षक सहित बड़े छात्र और अभिभावकों ने जमकर की खरीदारी…

इटावा 14 नवंबर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने विद्यालय भवन में बाल मेला लगाकर बाल दिवस का जमकर लुप्त उठाया। भरथना की सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्था में सामिल विक्टर पब्लिक स्कूल प्रशासन के संरक्षण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बाल मेला का भव्य आयोजन कर दर्जनों दुकानें सजायीं और विभिन्न खाद्य व्यंजनों की जमकर बिक्री की,वहीं मेला में आमंत्रित छात्र-छात्राओं के माता-पिता सहित उनके अभिभावक और शिक्षकों ने खूब खरीदारी कर व्यंजनो का स्वाद चखा।
आपको बतादें चौदह नबम्बर को रविवार का अवकाश होने के कारण विक्टर पब्लिक स्कूल प्रशासन ने छात्र-छात्राओं को एक दिन पूर्व ही बाल दिवस के उपलक्ष्य पर बाल मेला के आयोजन की अनुमति प्रदान करदी। जिसपर विक्टर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को ही बाल मेला का भव्य आयोजन कर बाल दिबस पर आयोजित खूब धमाल मचाया। बाल मेला का आमंत्रित अतिथियों ने अवलोकन कर छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए बच्चों के कार्यो का उत्साह वर्धन किया। बाल मेला में छात्र-छात्राओं ने चाट पकौडी, मिष्ठान, पेस्टी, केक, गोलगप्पे, कॉफी, भेलपूरी, पेटीज, मोमोज आदि व्यंजनो की दुकानें और स्टॉल लगाकर व्यंजनों की खूब बिक्री की वहीं मेले में आमंत्रित अतिथियों ने भी छात्रों की दुकानों से जमकर खरीदारी की और उनके व्यंजनों का स्वाद चखा है।

पत्रकार रजत तिमोरी की रिपोर्ट…