बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे…

बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे…

35 वाहनों का पांच पांच हज़ार का चालान…

नोएडा, 03 नवंबर। सहायक संभागीय विभाग की प्रवर्तन टीम ने बिना हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे 35 वाहनों के चालान किया है। इसमें निजी वाहनों की संख्या अधिक है। प्रत्येक वाहन का पांच-पांच हजार रुपये का चालान किया गया। इसके अलावा बिना रोड टैक्स जमा नहीं करने वाले 17 वाहनों के चालान किए गए हैं। 12 वाहन जब्त किए गए है। परमिट शर्त का उल्लंघन कर जहां-तहां बसें रोककर सवारी उतारने व बैठाने के कारण पांच बसों के चालान किए गए। एआरटीओ प्रवर्तन दीपक कुमार शाह ने कहा कि लोग ऑनलाइन या परिवहन विभाग में चालान राशि जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग ऑनलाइन बुकिंग कराकर अपने वाहन में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट जरूर लगवा लें। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…