ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने धावा, 32 लाख की ज्वेलरी चोरी…
गाजियाबाद, 02 नवंबर । गाजियाबाद में साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन मैन में ज्वेलरी शॉप पर चोरों ने धावा बोला। चोरों ने दुकान की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। दुकान में रखी तिजोरी के गेट काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से करीब 32 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी चोरी करके ले गए। पीड़ित दुकानदार सौरभ वर्मा को मंगलवार सुबह दुकान खोलने पर चोरी की जानकारी हुई। चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…