पाकिस्तान में प्रतिबंधित टीटीपी के चार आतंकवादी मारे गए…
पेशावर, 02 नवंबर। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में पुलिस के एक अभियान के दौरान मंगलवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। कुर्रम कबाइली जिले की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगु जिले की थाल तहसील में पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के अभियान में टीटीपी के ये चारों आतंकवादी मारे गए। सीटीडी के सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों का संबंध तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान है। पुलिस ने आतंकवादियों के बाकी बचे सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…