भारत फीफा’ई नेशन्स सीरीज 2022 में करेगा प्रतिस्पर्धा…
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर। भारत फीफा की प्रमुख प्रतिस्पर्धी गेमिंग श्रृंखला (कम्प्यूटर आधारित) फीफा’ई नेशन्स सीरीज 2022 (एफईएनएस22) का हिस्सा होगा।
भारत इसमें शामिल 60 देशों में रैंकिंग में 23वें पायदान पर काबिज है और टीम एशिया एवं ओशियाना क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करेगी।
भारत अपने अभियान को वहीं से शुरू करना चाहेगा जहां उसने पिछले सत्र में छोड़ा था। पिछले सत्र में टीम काफी कम अंतर से प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने से चूक गयी थी।
भारत टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग चरण में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
टूर्नामेंट का क्वालीफाइंग चरण इस साल दिसंबर से अगले साल अप्रैल तक चलेगा। इसके प्लेऑफ मुकाबले जून 2022 और फीफा’ई नेशन्स कप का फाइनल जुलाई 2022 में होने की संभावना है।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) फीफा’ई 2022 सत्र में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के चयन के लिए राष्ट्रीय क्वालीफाइंग प्रतियोगिता एआईएफएफ ई-फुटबॉल चैलेंज के दूसरे सत्र की मेजबानी करेगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…