जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में जन सामान्य को सुलह और समझौते से मुकद्दमा समाधान कराया गया…

जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में जन सामान्य को सुलह और समझौते से मुकद्दमा समाधान कराया गया…

समाधान किये जाने के महत्व को समझाते हुए जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज द्वारा अनूठी पहल की गई। पहल करते हुए जी0 जी0 आई0 सी0 व आज़ाद गांधी इण्टर कॉलेज की बारहवीं की अध्यनरत छात्राओं सुरभि एवं वीरावती को प्रतीकात्मक मध्यस्थ बनाते हुए उनकी उपस्थिति में गौरव कटियार वनाम बिनीता के पारिवारिक मुक़द्दमे की मध्यस्थता कराए जाने का प्रयास किया गया। छात्रा सुरभि ने पक्षकारों को मुक़द्दमे में हुई आर्थिक व मानसिक हानि को बताते हुए समझदारी से आपसी सुलह में मुकद्दमा समाप्त करने की सीख दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस पहल को चलाये जाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के मध्य यह सन्देश प्रसारित करना है कि आपसी समझ व पारिवारिक सहयोग से पारिवारिक मुकद्दमे में आई बाढ़ को रोका जा सकता है। छात्रा सुरभि व वीरावती की उपस्थिति में प्रशिक्षित मिडिएटर नितिशा सिंह गौरव कटियार व विनीता के पारिवारिक मुकद्दमे में सफलता पूर्वक समझौता कराया गया। दोनों पक्ष राजी खुशी साथ रहने को व घर जाने को तैयार हैं।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वावधान में एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं दिवेश चन्द्र सामन्त , माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , काशगंज के निर्देशन में नितिशा सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण काशगंज द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव की प्रासंगिकता में मौजूद रहे।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…