चंद रोज के बाद दीपावली है। इसलिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया यूनिवर्सिटी पर तोहफों की बारिश करेंगे। उपहार के रूप में यूनिवर्सिटी को प्रशासनिक भवन, आधुनिक सिनेट हॉल और वर्चुअल क्लास मिलेगा।
कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। लगभग डेढ़ घंटे तक मुख्यमंत्री पूर्णिया यूनिवर्सिटी में रहेंगे। पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर द्विज द्वार के सामने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री की अगवानी की जाएगी। इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करेंगे। सिनेट हॉल और वर्चुअल क्लास के लोकार्पण के दौरान यूनिवर्सिटी की ओर से भवष्यि की योजनाओं को लेकर विजनरी डाक्यूमेंट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद मुख्य समारोह के मंच पर मुख्यमंत्री आएंगे। जहां यूनिवर्सिटी स्मारिका के साथ कोर्स बुलेटिन, न्यूज ग्ल्प्सिस और इनफॉरमेशन वाउचर का विमोचन करेंगे। इसके बाद सीमांचल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे।