‘त्योहारों पर जानबूझकर कराए गए दंगे’,
सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (रविवार को) विपक्ष पर निशाना साधा।सीएम योगी ने लखनऊ के पंचायत भवन में पिछड़ा वर्ग (OBC) के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन का उद्घाटन किया,वहां संबोधन में सीएम योगी ने विपक्ष की खामियों को गिनाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 में नारा लगा था ‘सबका साथ सबका विकास’ उससे पहले जिन लोगों ने देश और राज्य में शासन किया था उनका नारा होता था ‘सबका साथ लेकिन उनके परिवार का विकास’।अपने परिवार के विकास के अलावा उन लोगों की समाज और राष्ट्र के प्रति कोई चिंता नहीं थी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
आतंकवादी हमले में मारे गए सहारनपुर के कारीगर के घर पहुंचे जन प्रतिनिधि
सीएम योगी ने कहा कि जब पर्व और त्योहार आते थे,जब कमाई करनी होती थी,जब आस्था का सम्मान करना होता था तब प्रदेश में कर्फ्यू लग जाता था,दंगे होते थे। पिछली सरकारों की फितरत दंगों में थी,वे दंगाइयों को आगे बढ़ाने का काम करते थे, 4.5 साल में UP में एक भी दंगा नहीं हुआ है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि आवास सबको मिले,बिजली सबको मिले।पीएम मोदी पिछले 7 साल से इसी पर काम कर रहे हैं,यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 42 लाख आवास बनाए जा रहे हैं।जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं था,उनके लिए शौचालय की व्यवस्था की गई। प्रदेश में 2 करोड़ 61 लाख शौचालय बनाए जा चुके हैं,अब ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय बनाने का काम हो रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट