मुख्यमंत्री ने अष्टमी पर मंदिरों में की पूजा अर्चना
पटना, 13 अक्टूबर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को नवरात्र के अष्टमी के मौके पर पटना सिटी के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम ने यहां महागौरी के रूप में मां की पूजा अर्चना की और राज्य में अमन,चैन के लिए दुआए मांगी। सीएम ने दुर्गा पूजा पर बिहारवासियों को बधाई दी। इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और पटना के मेयर सीता साहू भी मौजूद रहे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
फर्जी पहचान के आधार पर पीएसी में सेवा देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार…
मुख्यमंत्री शीतला मंदिर के दर्शन के बाद ऐतिहासिक शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे। जहां मां की पूजा अर्चना और मां की आरती की। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने श्री बड़ी पटन देवी से पूजा कर शक्ति पीठ छोटी पटनदेवी मंदिर पहुंचे। जहां मां की आरती कर पूजा अर्चना की और बिहार की तरक्की की कामना की।नीतीश कुमार छोटी पटन देवी का दर्शन कर ऐतिहासिक मारूफगंज मंडी के बड़ी देवी पूजा स्थल पहुंचे। साथ ही दलहट्टा के मझली देवी जी स्थल पहुंच कर मां का दर्शन किया और मां के महागौरी रूप का पूजा की।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट