केंद्रीय अस्पतालों में अब रविवार को भी होगी ओपीडी
नई दिल्ली, 09 अक्टूबर। राजधानी में केंद्र सरकार के अस्पतालों में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब मरीजों को रविवार के दिन भी ओपीडी की सुविधा मिलेगी। जिसकी शुरुआत दस अक्टूबर से होने जा रही है। मरीज आवश्यकता पड़ने पर रविवार को ही लैब में जांच भी करवा सकेंगे। हालांकि रविवार को ओपीडी शुरू किए जाने को
लेकर डॉक्टरों की रेजिडेंट डॉक्टर विरोध जता रहे हैं। सफदरजंग अस्पताल में रविवार को आठ विभागों की ओपीडी लगेगी। इनमें मेडिसिन, जर्नल सर्जरी, बाल रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग, हड्डी, आंख, ईएनटी और यूरोलॉजी विभाग शामिल है। अभी यह ओपीडी ट्रायल के तौर पर रविवार को शुरू की जा रही है। ओपीडी में दिखाने के लिए सुबह आठ बजे से लेकर सुबह साढ़े 11
बजे तक पंजीकरण होगा। इसके अलावा सफदरजंग अस्पताल में मरीजों को ओपीडी बिल्डिंग में दवा की सुविधा भी मिलेगी। साथ ही न्यू इमरजेंसी ब्लॉक में आवश्यकता पड़ने पर जरूरी जांच भी की जाएगी। रविवार के दिन सफदरजंग अस्पताल में बुजुर्गों के लिए पहले से स्पेशल क्लीनिक भी चलता है। डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में भी रविवार को ओपीडी शुरू करने को लेकर सर्कुलर जारी किया गया है। रविवार के दिन यहां पर भी नौ विभागों की ओपीडी लगेगी। मरीजों
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए “हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
के पंजीकरण की प्रक्रिया सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर तीन घंटे तक चलेगी। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और संबंधित अस्पतालों में दिखाने के लिए सुबह आठ बजे से पंजीकरण करा सकेंगे। सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक ओपीडी लगेगी। जिसको लेकर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने आदेश जारी किया है। कलावती सरन बाल चिकित्सालय में बाल रोग विभाग की ओपीडी लगेगी। जबकि श्रीमती सुचेता कृपालनी अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, और हड्डी विभाग में मरीज
दिखा सकेंगे। दवा वितरण के लिए फार्मेसी काउंटर खुले रहेंगे। साथ ही आवश्यता पड़ने पर लैब में जांच भी करा सकेंगे।फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश बागड़ी का कहना था कि रेजिडेंट डॉक्टर पहले से बहुत दबाव में काम कर रहे है। जिसकी अब कोई समय सीमा भी नहीं रही है। इस कदम से डॉक्टरों के ऊपर मानसिक और शरीरिक दबाव बढ़ेगा। डॉक्टर अपना सब कुछ त्याग कर इस दौर में अपनी सेवा दे रहे है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए “हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट
पुलिस ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर रामलीला आयोजकों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर