बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा,बस व ट्रक की टक्कर नौ की मृत्यु, 27 घायल
बाराबंकी, 07 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के देवा क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह किसान पथ पर दिल्ली से बहराइच जा रही बस और सामने से आ रहे ट्रक के बीच टक्कर हो गई,जिससे नौ यात्रियों की मृत्यु हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपए और
घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने घटना स्थल से लौटने के बाद यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली से
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
बहराइच जा एक डबल डेकर बस देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बबुरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे इतना भीषण था कि और ट्रक के
परखच्चे उड़ गए। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये और घायलों को बस से निकाला कर जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि गैरसरकारी सूत्रों ने मृतक संख्या 14 बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि बस पर सवार अधिकांश बहराइच और गोण्डा जिले के रहने वाले हैं। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
कलेजे पर पत्थर रख कलयुगी मां ने सेंट्रल स्टेशन पर दो बच्चियों को छोड़ा…