उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र होंगे सम्मानित
नई दिल्ली, 06 अक्टूबर। शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शिक्षा पुरस्कार-2021 से सम्मानित करने की तैयारी है। शिक्षा निदेशालय ने 10वीं और 12 वीं कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को लेकर जानकारी मांगी है। इस संबंध में निदेशालय द्वारा परिपत्र भी जारी किया गया है।
इसमें प्रपत्र में जानकारी किस प्रकार से भरी जानी है उसका विवरण भी दिया गया है। इसमें 10वीं में 76 फीसदी से लेकर 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूचना मांगी गई है। वहीं, 12वीं कक्षा में 70 फीसदी से 95 फीसदी अंक लाने वाले छात्रों को विवरण देने के निर्देश दिए गए है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट
जेल से मोबाइल, सिम कार्ड, नकदी बरामद, प्रभारी अधीक्षक सहित चार निलंबित…