ड्राइविंग लाइसेंस देने के लिए फोन किया जाएगा…
नोएडा। स्थायी और नवीनीकृत ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए परिवहन विभाग आवेदकों को फोन करेगा। यह वह आवेदक हैं, जिनके ड्राइविंग लाइसेंस उनके घर पर न मिलने या आधा अधूरा पता होने के कारण डाक द्वारा वापस लौट गए हैं। करीब तीन दिन पहले आरटीओ गाजियाबाद ने गौतमबुद्ध नगर और उनके तहत आने वाले जिलों के ड्राइविंग लाइसेंस का जिम्मा देख रहे अधिकारियों के बैठक कर उन्हें लोगों को फोन कर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश दिया है।
डाक के जरिए स्थाई और नवीनीकृत ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के घर पर पहुंचते हैं। आवेदक के घर पर न मिलने और कई बार उनके पते में कमी होने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस लौट जाते हैं। ऐसे में ड्राइविंग लाइसेंस डाक द्वारा वापस लखनऊ भेज दिए जाते हैं।
आरटीओ गाजियाबाद अरुण कुमार ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के ड्राइविंग लाइसेंस सेक्टर 32 स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग से लोग प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि करीब 1200 ड्राइविंग लाइसेंस सहायक संभागीय परिवहन विभाग में रखे हुए थे। इनमें से 500 ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक अपने साथ ले जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि बचे ड्राइविंग लाइसेंस लोग लेकर जाएं, इसके लिए परिवहन विभाग को आवेदकों को फोन करके ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा इससे उन आवेदकों की संख्या में भी कमी आएगी, जो ड्राइविंग लाइसेंस न मिलने के कारण दोबारा आवेदन कर देते है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…