पुरी मंदिर प्रशासन ने जिला राजकोष में 500 किग्रा चांदी जमा की…
पुरी/ओडिशा 06 अक्टूबर। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने पुरी जिले के राजकोष में 2022 में अगली रथ यात्रा तक के लिए 500 किलोग्राम चांदी जमा करा दी है। रथ यात्रा के समय 12वीं सदी के इस मंदिर के भीतरी दरवाजे के नवीनीकरण के लिए इस चांदी का इस्तेमाल किया जाएगा।
एसजेटीए के सूत्रों ने बताया कि मंदिर के आठ द्वारों पर 2,500 किलोग्राम चांदी की परत चढ़ाई जाएगी जिसके लिए 1,300 किलोग्राम चांदी मुंबई के एक श्रद्धालु ने दान दी है।
एक अधिकारी ने बताया, ”कुल 500 किलोग्राम चांदी 11 बक्सों में रखी गयी। ‘कलाहट द्वार’ के नवीनीकरण के लिए अगली रथ यात्रा के दौरान यह धातु मंदिर में लायी जाएगी। चूंकि देवी-देवता मंदिर के भीतर हैं तो चांदी की परत चढ़ाने का काम आम दिनों में करना मुश्किल होगा।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…