46 मंजिला इमारत चढ़ गया ये शख्स

लंदन की सड़क पर चल रहे सैंकड़ों लोग उस समय अपनी जगह पर ही जम गए जब उन्होंने शहर की सबसे ऊंची इमारतों में से एक हेरोन टॉवर पर एक शख्स को स्पाइडरमैन की तरह चढ़ते हुए देखा। 46 मंजिला हीरोन टावर की ऊंचाई 230 मीटर है। खास बात यह थी कि ये शख्स बिना किसी रस्सी या सेफ्टी डिवाइस के ये इमारत चढ़ रहा था।

‘फ्रैंच स्पाइडरमैन’ के नाम से चर्चित रॉबर्ट जब बिल्डिंग पर चढ़ रहे थे तो उनके इस कारनामे को लाइव देखने के लिए सड़क पर भारी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए, ट्रैफिक जाम लग गया। कुछ समय बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर एलन रॉबर्ट को आम जनजीवन में बाधा पहुंचाने के लिए गिरफ्तार कर लिया।

एलन अब तक 100 से अधिक इमारतों पर चढ़ चुके हैं। उनके नाम बिना किसी सहारे के सबसे अधिक बिल्डिंगों पर चढ़ाई करने का गिनजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।