केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मान नहीं मिलने पर एनडीएमसी कर्मचारी संघ नाराज

केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मान नहीं मिलने पर एनडीएमसी कर्मचारी संघ नाराज

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर। राजधानी दिल्ली में सफाई मित्र सम्मान अमृत समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के हाथों स्वच्छता पुरस्कार मिलने का इंतजार कर रहे सफाई कर्मियों को सम्मान नहीं मिलने पर एनडीएमसी कर्मचारी संघ ने नाराजगी जताई है. संघ का कहना है कि अपने काम के लिए सम्मान मिलना हर किसी के लिए गर्व की बात है. खासकर जब यह सम्मान किसी केंद्रीय मंत्री के हाथों से मिले. यह जीवन भर के लिए एक यादगार पल होता है. प्रधानमंत्री ने सफाई कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया था, लेकिन जब उन्हें सही मायने में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करना था, तब केवल कुछ ही सफाईकर्मी सौभाग्यशाली निकले, जिन्हें मंत्री के हाथों सम्मान मिला. ज्यादातर सफाईकर्मी इस सम्मान से वंचित रह गए.

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

शर्मनाक : चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से किया दुष्कर्म…..

नई दिल्ली नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कोई भी पुरस्कार किसी व्यक्ति के लिए एक उपलब्धि होती है. इस उपलब्धि को वह जीवन भर संभाल कर रखना चाहता है. इस अवसर पर पुरस्कार मिलता जिसका लोग काफी इंतजार और प्रयास कर रहे थे. लेकिन एनडीएमसी के कर्मचारियों को लंबे इंतजार के बावजूद मंत्री के हाथों सम्मानित होने का अवसर नहीं प्राप्त हो सका. आनन-फानन में इस कार्यक्रम को समाप्त किया गया और ज्यादातर सफाई कर्मियों को उनके सुपरवाइजर के हाथों ही सर्टिफिकेट बांट दिया गया.

सुधाकर कुमार ने एनडीएमसी के इस रवैए पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर एनडीएमसी कर्मचारी काफी उत्साहित थे. खास कर वो सफाई कर्मचारी जिन्हें मंत्री के हाथों पुरस्कार मिलना था. सभी अपने- अपने घरों से यह कहकर इस कार्यक्रम में आए थे उन्हें मंत्री के हाथों अवार्ड मिलेगा. उन्होंने सबको फोटो दिखाने की भी बात कही थी. लेकिन केवल कुछ ही सफाई कर्मी सौभाग्यशाली निकले, जिन्हें मंत्री के हाथों पुरस्कार पाने का अवसर मिला. ऐसा केवल दिखावे और खानापूर्ति के लिये किया गया. दिखावे के लिये एक ग्रुप फोटोग्राफी की गई, जिसमें सभी 30 सफाई कर्मियों के साथ सर्टिफिकेट लिए हुए फोटो खिंचवाया गया.

लिंक पर क्लिक कर पढ़िये “हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट

नौ साल की बच्ची को मकान मालिक ने बनाया अपनी हवस का शिकार