एक और तीन मंजिला आवासीय इमारत ढही

बेंगलुरु में एक और तीन मंजिला आवासीय इमारत ढही

बेंगलुरु, 28 सितंबर बेंगलुरु के लक्कासांद्रा में एक इमारत के ढहने के एक दिन बाद मंगलवार को ‘बेंगलोर मिल्क यूनियन लिमिटेड’ (बीएएमयूएल) का तीन मंजिला स्टाफ क्वार्टर डेयरी सर्कल के पास ढह गया। पुलिस ने बताया कि बीएएमयूएल परिसर के भीतर हुए इस हादसे में तीन लोगों को मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि जर्जर हालत वाली करीब 40 से 50 साल पुरानी इमारत वहां रह रहे कुछ परिवारों को आवंटित की गई थी।

आज सुबह इमारत में तेजी से दरारें आने लगीं जिसके बाद निवासियों ने अपने पड़ोसियों को चौकन्ना किया और हर कोई अपने-अपने घर से बाहर आ गया। इमारत कुछ ही समय बाद ढह गई। सोमवार को, लक्कासांद्रा इलाके में ‘नम्मा मेट्रो’ निर्माण मजदूरों को रहने के लिए दी गई तीन मंजिला इमारत ढह गई थी। खुशकिस्मती से, इमारत के ढहने के दौरान कोई भी उसके अंदर मौजूद नहीं थी जबकि 25-30 मजदूर वहां रहा करते थे।

“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट