ए वर्जन में एप के इंटरफेस को सरल बनाया जाएगा। फेसबुक मैसेंजर के मौजूदा वर्जन में अलग-अलग नौ टेब होते हैं लेकिन एप के नए वर्जन में इन्हें घटाकर केवल तीन किया गया है, जिससे एप को आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
फेसबुक मैसेंजर के वाइस प्रेसिडेंट स्टेन चडनोवस्की ने मंगलवार को एक इवेंट में कहा कि इस नई बुनियाद के साथ हम पहले से तेज, बेहतर और प्रभावी फीचर्स को एप में जोड़ पाएंगे। इस नई एप में खुलने वाले तीन टैब में यूजर्स को पहले टैब (चैट) में दोस्तों के साथ की गई चैट दिखेगी, वहीं दूसरे टैब (पीपल) में एक्टिव यूजर्स और स्टोरिज मिलेगी। तीससे टैब (डिस्कवर) में गेम्स और बिजनेस से जुड़ी चैट देखने को मिलेगी।
स्टेन ने कहा कि इस नए डिजायन से हम एप में जोड़े जाने वाले नए फीचर्स को भी इस तरह मुहैया कराएंगे कि यूजर्स उनका इस्तेमाल बिना किसी दिक्कत या कई टैब्स में जाएं बिना आसानी से कर पाएं। इसी कड़ी में एप में एक नया फीचर डार्क मोड भी जुड़ने वाला है। इस फीचर को यूजर्स को काफी समय से इंतजार था।