बेगूसराय में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्ची की मौत, एक घायल
बेगूसराय, 27 सितंबर। बिहार के बेगूसराय में सोमवार को तेज आंधी और बारिश के साथ हुए वज्रपात में दो लड़कियों की मौत हो गई, वही एक घायल हो गई है। घटना सिंघौल ओपी क्षेत्र के लडूवाडा गांव की है। मृतिका की पहचान मोहम्मद असलम के पुत्री रहीमा खातून तथा मोहम्मद जाकिर की पुत्री मुस्कान परवीन के रूप में की गई है। घायल बच्ची मोहम्मद मुजीब की पुत्री
रानी खातून है, जिसे इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड जुट गई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रशासनिक स्तर पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रहीमा, मुस्कान और रानी घर में खाना बनाने के लिए जलावन और पत्ता लाने बगीचा में गई थी। इसी दौरान सोमवार की दोपहर अचानक ही आंधी तूफान के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए तीनों एक पेड़ के नीचे खड़ी हुई लेकिन इसी बीच आकाशीय बिजली (ठनका) पेड़ पर गिर गया। ठनका गिरने की जोरदार
आवाज सुनकर ग्रामीण बगीचा की ओर दौड़े लेकिन तब तक रहीमा खातून एवं मुस्कान परवीन की मौत हो चुकी थी। जबकि रानी खातून झुलस कर बेहोश पाई गई, जिसे इलाज के लिए ले जाया गया है। इधर गांव में गरीबी की मार झेल रहे दो परिवार की बच्चियों के मौत से कोहराम मच गया है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट