इस रिचार्ज प्लान में मिल रहा है…. ?

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने वार्षिक प्लान पेश किया है। इससे पहले कंपनी अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए ऐसा प्लान पेश कर चुकी है और अब प्रीपेड ग्राहकों के लिए यह प्लान उतारा गया है। BSNL के नए प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया यह प्लान Jio और Airtel की टक्कर में उतारे गए हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, BSNL ने दो प्लान पेश किए जिनकी कीमत 1699 रुपये और 2099 रुपये है। इसमें कंपनी डाटा, वॉयस कॉलिंग, एसएमएस आदि जैसी सेवाएं दे रही है। BSNL 1699 plan में 2 जीबी डाटा रोजाना, अनलिमिटेड वॉयस लोकल और एसटीडी कॉलिंग, 100 एसएमएस मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की होगी।

वहीं, इतने ही रुपये में Jio अपने यूजर्स को रोजाना डेढ़ जीबी डाटा दे रहा है। इसके अलावा 100 एसएमएस भी रोजाना मिल रहे हैं। इस तरह इस प्लान में कुल डाटा 574 जीबी होगा, वहीं, BSNL के प्लान में कुल 730 जीबी डाटा मिल रहा है।BSNL के ये दोनों प्लान्स 29 अक्टूबर से रिचार्ज के लिए उपलब्ध होंगे।