अक्टूबर में विस्फोट की शूटिंग शुरू करेंगे फरदीन खान

अक्टूबर में विस्फोट की शूटिंग शुरू करेंगे फरदीन खान

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान फिल्म विस्फोट की शूटिंग अक्टूबर के मध्य में शुरू करेंगे। फरदीन खान 11 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। फरदीन खान, संजय गुप्ता की फिल्म ‘विस्फोट’ से कमबैक करेंगे। फरदीन खान इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने अक्टूबर के मिड से शुरू करेंगे। इस फिल्म में फरदीन खान के अलावा

रितेश देशमुख भी मुख्य भूमिका में हैं। फरदीन की कमबैक फिल्म ‘विस्फोट’ वेनुजुएला की 2012 में रिलीज हुई फिेल्म ‘रॉक, पेपर, सिजर्स’ का ऑफिशल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म ने 85वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवॉर्ड जीता था।

”हिन्द वतन” समाचार की रिपोर्ट