दुधारू पशुओं को देने वाला पाउडर हेरोइन बताकर बेचा
नोएडा। फेज 2 थाना पुलिस ने शनिवार को नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सफेद पाउडर को हेरोइन बताकर लोगों को बेच रहे थे। आरोपियों के पास से एक बाइक और एक किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर लेबर चौक नंगलाचरणदास से गजू, राया
जिला मथुरा निवासी श्रीनिवास और बाटी, गोविन्दनगर जिला मथुरा निवासी अर्जुन सिंह उर्फ रिक्की को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दुधारू पशुओं को दिए जाने वाले सफेद पाउडर को हेरोइन बताकर लोगों को बेच रहे थे। आरोपियों के पास से चार किलो सफेद पाउडर, घटना में प्रयुक्त बाइक और एक किलो गांजा बरामद हुआ है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट