कोविड-19: महू के सैन्य छावनी क्षेत्र में सात और लोग संक्रमित पाए गए
इंदौर (मध्य प्रदेश)। इंदौर जिले के महू कस्बे स्थित सैन्य छावनी क्षेत्र में सात और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पिछले 48 घंटे के दौरान इस इलाके में महामारी के नये मरीजों की तादाद बढ़कर 37 पर पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सैत्या ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सैत्या ने बताया कि कोविड-19 के सात नये मरीज भी 30 अन्य संक्रमितों के साथ महू के सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी सेहत पर स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी हुई है। सैत्या ने बताया कि महू के सैन्य छावनी क्षेत्र में पिछले 48 घंटे के दौरान मिले सभी 37 संक्रमित महामारी रोधी टीके की दोनों खुराकें ले चुके हैं।
गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला रहा है। हालांकि, टीकाकरण में इजाफे के साथ ही महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के कारण जिले में नये संक्रमितों की तादाद बेहद कम रह गई है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,53,150 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,391 लोगों की मौत हो चुकी है।
“हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट