मुख्यमंत्री ने स्मार्ट पार्क में लगाया कदम्ब का पौधा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प के क्रम में मंगलवार को राजधानी भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में कदम्ब का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से पौधरोपण करने की अपील भी की। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि “ऐ धरा की हरियाली, पेड़-पौधों तुम्हें प्रणाम। तुम्हीं से
जीवन, तुम्हीं से आराम। हम सबकी हर सांस है तुम्हारी ऋणी, प्राणवायु देने वालों तुम्हें प्रणाम। उन्होंने कहा कि “आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में कदम्ब का पौधा लगाया। पेड़-पौधों को प्रेम दें, देखभाल करें और पौधरोपण भी करें। कदम्ब फूलदार वृक्ष है। इसके पत्ते महुए के पत्तों जैसे तथा फल नींबू की तरह गोल होते हैं। यह हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट