भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है, पिछड़े के हितों पर डाका डाल रही…
लखनऊ 16 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। पिछड़े के हितों पर डाका डाल रही है। पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने की साजिश रची जा रही है, जिसे समाजवादी पार्टी कभी पूरा नहीं होने देगी। हम न डरते हैं, न घबराते हैं, पिछड़ों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए हम अपना सर्वस्व झोंक देंगे।
यह उद्गार हजारों लोगों के बीच पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ.राजपाल कश्यप ने व्यक्त किए। डॉ. कश्यप फर्रुखाबाद के मुरहास कन्हैया स्थित डॉ.जितेन्द्र कोल्ड स्टोरेज में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन एवं सामाजिक न्याय यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा इस सरकार में कुछ भी ठीक नहीं है। योगी सरकार पिछड़ों के हितों पर डाका डाल रही है, उन्हें विभाजित करने का, उन्हें तोडऩे का कुचक्र रच रही है। उन्होंने कहा हमारी मांग है कि जातीय जनगणना की जाए, लेकिन जनविरोधी भाजपा सरकार इसे नहीं मान रही है। पिछड़ों को आबादी के हिसाब से आरक्षण दिया जाना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा नहीं कर रही। उन्होंने कहा नौजवान बूथ स्तर पर जुटकर भाजपा को हराने का काम करें। आज से ही बूथ स्तर पर जुटने की शपथ लें।
सम्मेलन को विशिष्ट अतिथि समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, अमृतपुर विधानसभा प्रभारी डॉ. जितेन्द्र यादव, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ फर्रुखाबाद के जिलाध्यक्ष अरविंद कश्यप, पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ.सुबोध यादव, जिला महासचिव मन्दीप यादव समेत तमाम लोगों ने सम्बोधित किया। सभी ने युवाओं से बूथ स्तर पर जुटने की अपील की। संचालन नागेन्द्र शाक्य तथा अध्यक्षता बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार ने की।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…