चक्रवाती तूफान का बेगूसराय में दिख रहा है व्यापक असर
बेगूसराय,, 14 सितंबर। बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान का असर बिहार के शेष भाग समेत बेगूसराय में भी जबरदस्त असर पड़ा है। चक्रवात के प्रभाव के कारण रात से ही तेज हवा के साथ विभिन्न हिस्सोंं मे रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी है। काफी तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण बाढ़ का कहर झेल रहे दियारा के लोग परेशान हो गए हैं। निकली जमीन में पानी भरने के कारण किसी तरह हरा चारा का प्रबंध करने वाले पशुपालकों के लिए समय काफी मुश्किल हो गया है।
यह बारिश धान के लिए वरदान साबित होगा लेकिन शेष फसल एवं सब्जी उत्पादक परेशान होंगे। कृषि विभाग ने धान छोड़कर किसी भी प्रकार की फसल लगे खेत से पानी निकासी करने की सलाह दी है। सबसे मुश्किल हालत नगर क्षेत्रों की हो गई है। बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज योजना के काम के नाम पर तोड़कर छोड़ दिए गए सड़कों के कारण लोग परेशान हैं। वहीं बेगूसराय नगर निगम तथा बखरी, बलिया, बीहट एवं तेघड़ा नगर परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण हर ओर लगे कचरे के ढेर की बदबू से परेशान लोग बारिश के कारण काफी मुश्किल में पड़ गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात असर बुधवार तक रहने की संभावना है। इस दौरान रुक-रुककर बारिश के साथ तेज हवा चलने का अनुमान लगाया गया है, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
हिन्द वतन समाचार