तनुश्री दत्ता पर एक के बाद आरोप लगाने वालीं एक्ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर करके ये कहा है कि वो जल्द ही तनुश्री पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करेंगी। दरअसल, तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तनुश्री दत्ता को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। राखी ने कहा था, ‘तनुश्री ड्रग एडिक्ट हैं, 10 साल पहले, उस झगड़े वाले दिन भी तनुश्री शूटिंग छोड़ कर अपनी वैनिटी में ड्रग लेकर बेहोश पड़ी थीं।’ राखी की उस बयान-बाजी को लेकर तनुश्री ने राखी पर मानहानि का केस दर्ज करवा दिया है, साथ ही 10 करोड़ रुपए मांगे हैं।
इस वीडियो में राखी ने लोगों से अपील की कि लड़कों का पक्ष भी सुना जाए। उन्होंने कहा-मैं दुनिया वालों को कहती हूं, लोग #MeToo में सिर्फ
महिलाओं की बातें कर रहे हैं। लड़कों के बारे में भी बात करो। शेखर सुमन के बेटे अध्यन के साथ गलत हुआ था, ऋतिक रोशन के साथ गलत हुआ, उनके बारे में भी बात करो। आदमियों को भी सुना जाए।’
राखी ने आगे कहा- ‘तनुश्री ने मुझपर 10 करोड़ का मानहानि का केस किया है। मैं उसके ऊपर 50 करोड़ का मानहानि का मुकदमा लगाऊंगी। 10 करोड़ का मानहानि करने से पहले उसे 10 लाख रुपए कोर्ट में जमा करने पड़ेंगे। मुझे उसने लोवर क्लास कहा, इसलिए मैं तनुश्री पर 50 करोड़ का मानहानि का केस करूंगी। मैं उसके लिए कोर्ट में 50 लाख जमा करूंगी।’