लद्दाख के गरम चश्मा इलाके में पारंपरिक जल चिकित्सा फिर से शुरू
जम्मू, 11 सितंबर। सेना और लद्दाख पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) ने लद्दाख के देमचोक सेक्टर में संयुक्त रूप से गरम पानी के झरने (हॉट स्प्रिंग) के आसपास के इलाके में पारंपरिक औषधीय जल चिकित्सा फिर से शुरू की है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि फायर एंड फ्यूरी कोर ने एलएएचडीसी तथा सिविल प्रशासन के साथ मिलकर यह गतिविधि फिर से शुरू की। महामारी के कारण इस गतिविधि पर रोक लगी हुई थी।
उन्होंने बताया कि देमचोक में गरम चश्मा में बीमारी का इलाज करने के गुण हैं और यह अधकपारी (माइग्रेन), कमर के दर्द, जोड़ों के दर्द, गैस की समस्या, त्वचा की बीमारियों, रक्त चाप और कान, नाक एवं गले से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में काफी मदद करता है।