गेहूं पीसते समय चक्की फटी, बालिका समेत तीन घायल…

गेहूं पीसते समय चक्की फटी, बालिका समेत तीन घायल…

फर्रुखाबाद। गेहूं पीसते वक्त ट्रैक्टर से चलने वाली आटा चक्की तेज धमाके के साथ फट गई। उससे निकले पत्थरों से एक बालिका समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। धमाका इतना तेज था कि पड़ोसी की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई और एक मवेशी भी चुटहिल हो गया।

शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे गांव नया गनीपुर निवासी रामनरेश राठौर के घर के बाहर उनका चचेरा भाई टिकू राठौर ट्रैक्टर से चलने वाली चक्की से गेहूं पीस रहा था। उसी दौरान तेज धमाके के साथ चक्की फट गई और उससे निकले पत्थर के टुकड़े लगने से टिकू राठौर व पास ही खड़े रामनरेश राठौर व उनकी आठ वर्षीय पुत्री अंशिका घायल हो गई। सुबह-सुबह हुए तेज धमाके से आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आनन-फानन घायलों को उठाकर नवाबगंज कस्बे के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। वहां हालत गंभीर देख टिकू और अंशिका को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उनका इलाज किया जा रहा है। उधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि चक्की से निकला एक पत्थर का टुकड़ा पड़ोसी रामप्रसाद की दीवार से जा टकराया। इससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। पड़ोसी महेश राठौर के घर के बाहर बंधे भैंस का बच्चा भी चुटहिल हो गया। धमाका इतना तेज था कि पूरे गांव में उसकी आवाज सुनी गई।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…