पेट्रोल और डीजल की कीमतें पांचवें दिन स्थिर…

पेट्रोल और डीजल की कीमतें पांचवें दिन स्थिर…

नई दिल्ली, 10 सितंबर । अंतर्रष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में तेजी के बीच शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार पांचवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। रविवार को इन दाेनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी। दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। अमेरिकी बाजार में कल रात कारोबार बंद होने पर ब्रेंट क्रूड 0.91 डॉलर प्रति बैरल तेज हो कर 72.60 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम भी 95 सेंट की बढ़ोतरी पर 69.30 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:

शहर का नाम–पेट्रोल (रुपये/लीटर)–(डीजल रुपये/लीटर)

दिल्ली—– 101.34—— 88.77

मुंबई——107.26—— 96.19

चेन्नई——98.96 ——–93.26

कोलकाता—-101.62——-91.71

हिन्द वतन समाचार की रिपोट…