मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ व जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने
संचारी रोग अभियान का किया निरीक्षण
मथुरा:- मथुरा की ग्राम पंचायत रूपनगर,विकास खंड छाता और हथियावली ग्राम पंचायत,विकास खंड गोवर्धन में मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ और जिला पंचायत राज अधिकारी किरन चौधरी ने संचारी रोग अभियान का निरीक्षण किया निरीक्षण में ग्राम वासियों को साफ सफाई,मच्छर से बचाव के उपायों को बताया।उसके बाद साफ सफाई,फॉगिंग, सैनिटाइजेशन, एंटी लार्वा छिड़काव के कार्य को देखा जो निरंतर चल रहा था। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यहां 10 बुखार के मरीजों में से 9 में डेंगू के लक्षण दिखाई दिए थे,परंतु सभी मरीज ठीक हो चुके हैं। हथियावली में घर घर जाकर मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी ने लोगों से हाल जाना।साथ ही प्रधान,सचिव को निर्देश दिया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल डाक्टर, एडीओ, बीडीओ को सूचित करें।